पंचायत चुनाव में जीते भाजपा समर्थक, विरोधी वोले विधानसभा चुनाव में सिखाएंगे भाजपा को सबक - Kolaras



कोलारस - सोमवार की सुबह कोलारस परगने की 04 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के विजयी उम्मीदवारों की घोषणा होने के साथ विजयी सरपंच पद के उम्मीदवारों में खुशी की लहर दौड़ गई वहीं दूसरी ओर जिन 04 ग्राम पंचायतों में दूसरे नम्बर से लेकर उसके बाद के नम्बर पर रहने वाले प्रत्याशियों के मन में खटास पैदा अवश्य हो गई जिन 04 ग्राम पंचायतों में सरपंच निर्वाचित हुये है उनमें से तीन भाजपा के समर्थक बताये जा रहे है जबकि सभी चारों ग्राम पंचायतों में दूसरे नम्बर से लेकर अन्य नम्बर पर रहने वाले उम्मीदवार इस बात से नाराज हो गये है कि हम भी भाजपा के कार्यकर्ता थे फिर जीतने वालों के पक्ष में भाजपा के दिग्गज नेताओं ने खुलेआम प्रशासनिक मशीनरी का दूरोपयोग करबाते हुये खुलेआम दारू पैसा एवं अन्य सामग्री बटवाई जिसके चलते हारने वाले उम्मीदवार भाजपा के दिग्गज नेताओं पर नाम लेकर आरोप लगा रहे है किन्तु हम उन दिग्गज नेताओं के नाम मर्यादा के चलते सार्वजनिक नहीं कर रहे है जिन चार ग्राम पंचायतों में जहां भाजपा समर्थक जीते है वही हारने वाले भी भाजपा समर्थक ही है जिसके चलते वरिष्ठ भाजपा नेताओं के चुनावी हस्ताक्षेप के चलते ग्राम पंचायतों में गुटवाजी तथा कांग्रेस को बैठे विठाऐ मजबूत समर्थक मिल गये और हारने वाले उम्मीदवार आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने की बात कह रहे है जबकि पंचायत चुनाव से पूर्व वही नेता क्षेत्रीय नेताओं से लेकर प्रदेश एवं केन्द्र सरकार की तारीफ किया करते थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म