कोलारस - कोलारस जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत नेतवास में कड़कती ठण्ड के बीच रात्रि कालीन चौपाल लगाकर जनपद अध्यक्ष चाचा भरत सिंह चौहान ने सीईओ ऑफिसर सिंह गुर्जर के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मिलने वाले आवासों को समय सीमा में यानि की शीघ्र पूर्ण किये जाने के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी दी।
ग्राम पंचायत नेतवास में ग्रामीणों को रात्रि चौपाल लगाकर दी जानकारी
जनपद पंचायत कोलारस अंतर्गत रात्रि चौपाल मे प्रधानमंत्री आवास समय सीमा में पूर्ण हों इसके लिए जनपद पंचायत कोलारस अध्यक्ष भरत सिंह चौहान तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कोलारस ऑफीसर सिंह गुर्जर द्वारा ग्राम पंचायत नेतवास में रात्रि चौपाल लगाकर हितग्राहियों को समझाइश दी कि आप सभी आवास निर्माण समय से पूर्ण करें जिससे आपके बच्चों को आपके परिवार को पक्के घर में रहने का अवसर मिले तथा अन्य लोगों को भी आप सभी के लक्ष्य को प्राप्त करने के बाद आवास का लक्ष्य मिले इस अवसर पर बीसी आवास गोपाल पराशर, सरपंच, सचिव, ग्राम रोजगार सहायक सहित समस्त अमला रहा मौजूद।
0 comments:
Post a Comment