कोलारस के विजयपुरा में लव-जिहाद मामले ने पकड़ा तूल बजरंग दल के हस्तक्षेप के बाद मामला दर्ज होने के बाद ईनाम घोषित - Kolaras



कोलारस - कोलारस के लुकवासा चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम विजयपुरा - कैलधार निवासी हिन्दू परिवार की नाबालिक बेटी का विछले सप्ताह अरमान खान पुत्र राजे खान उम्र 21 वर्ष निवासी ककरौआ पुलिस थाना गोवर्धन जिला शिवपुरी द्वारा अपहरण किया गया था जिसकी फरियाद परिजनों द्वारा पुलिस से की गई किन्तु मामला लव-जिहाद से जुड़ा होने के कारण बजरंग दल के बीच में आने के बाद मामला कोलारस थाने में अपराध क्रमांक 25/2023 धारा 363 लव-जिहाद के तहत मामला दर्ज हुआ घटना के करीब 10 दिन बीत जाने के बाद जब नाबालिक लड़की का कोई सुराग हाथ नहीं लगा तब परिजनों द्वारा आरोपी की जानकारी देने अथवा पकड़ने में मदद करने पर 10 हजार रू. की ईनाम घोषित की है उक्त मामला लव-जिहाद से जुड़ा होने तथा घटना को कई दिन बीत जाने के बाद ईनाम की राशि परिजनों द्वारा घोषित की गई बजरंग दल का कहना है कि यदि परिजनों को जल्द लड़की एवं आरोपी को गिरफ्तार कर शीघ्र जेल भेजने की कार्यवाही नहीं हुई तो बजरंग दल द्वारा धरना - प्रदर्शन के साथ आंदोलन की कार्यवाही की जायेगी। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म