मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो गई वह प्रेमिका से मिलने गया था फिर रास्ते में बेसुध मिला उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई परिजनों ने प्रेमिका के भाइयों पर शराब में जहर देकर मारने का आरोप लगाया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले के ग्राम बैराड़ में रहने वाले रिंकू सेन ने बताया कि मेरा भतीजा 20 वर्षीय रितिक सेन सोमवार को अपनी प्रेमिका से मिलने शिवपुरी आया हुआ था रितिक का दो साल से शिवपुरी के हाथीखाना में रहने वाली एक लड़की से अफेयर चल रहा था रितिक को उसकी प्रेमिका ने फोन कर शिवपुरी मिलने बुलाया था।
चाचा रिंकू सेन ने बताया कि रितिक के मोबाइल से किसी अनजान व्यक्ति ने बताया था कि यह लड़का बेहोशी के हाल में फतेहपुर क्षेत्र में पड़ा हुआ है उस अनजान व्यक्ति ने रितिक को अस्पताल पहुचा दिया था रिंकू सेन ने ये भी बताया कि रितिक ने उसे कहा था कि लड़की का भाई कल शाम को उसे रास्ते मे मिल गया था वह उसे फतेहपुर क्षेत्र में ले गया जहां उसने मुझे शराब पिलाई और खुद भी पी, शराब पीने के बाद मेरी तबीयत बिगड़ने लगी तभी वह मुझे तड़पता छोड़ मौके से चला गया था इसके बाद वह बेहोश हो गया था रिंकू सेन ने बताया कि रितिक की तबियत बिगड़ती जा रही थी रात करीब आठ बजे रितिक के पेट में जलन बढ़ने लगी थी रात्रि 2 बजे रितिक ने दम तोड़ दिया।
इधर रितिक की मौत के बाद परिजन भड़क गए परिजनों ने ड्यूटी डॉक्टर पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया था उनका कहना था कि बार-बार कहने पर भी ड्यूटी डॉक्टर ने रितिक को नहीं देखा हंगामे को देख मौके पर पुलिस पहुंची और परिजनों को समझाइश दी बैराड़ थाना प्रभारी नवीन यादव का कहना है कि इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा होगा और धाराएं बढ़ाई जाएंगी।
0 comments:
Post a Comment