पहली पत्नी की मौत के बाद साली से की थी शादी -
पत्नी की गुमसुदगी दर्ज कराने पहुचे युवक ने बताया कि मेरी पहली पत्नी की मौत बीमारी के चलते हो गई थी मेरे दो छोटे-छोटे बच्चे थे जिनके पालन-पोषण में होने वाली परेशानियों को देखते हुए पत्नी और मेरे परिवार के सदस्यों का मानना था कि अगर किसी अन्य महिला शादी करके घर आई तो वह इन बच्चों की देखरेख नहीं करेगी। इसी के चलते मेरी साली से ही शादी कराने का फैसला दोनों परिवार ने लिया था। 18 साल पहले मेरी शादी मेरी ही साली से करा दी गई थी।
आंगनबाड़ी में लग गई थी नोकरी फिर भी छोड़ी -
साली से पत्नी की नोकरी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के रूप में लग गई थी इसके बाद दूसरी पत्नी के भी दो बच्चे हो गए थे। सब कुछ ठीकठाक चल रहा था।। लेकिन कुछ वर्ष पत्नी झगड़ा करने लगी थी। सात माह पहले मेरी पत्नी तलाक का केस न्यायालय लगा दिया था। इसके बाद वह घर चली गई थी। केस के बाद वह न्यायालय में लगने वाली तारीखों पर पहुची थी परन्तु इसके बाद उसने तारीख पर जाना छोड़ दिया था। न्यायालय में तारीख पर न आने की बजह से पत्नी द्वारा लगाए गए तलाक के केस को न्यायालय ने खारिज कर दिया था।
0 comments:
Post a Comment