मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के भीकनगांव में पूर्व सीएमओ की बेकाबू कार ने कई लोगों को कुचल दिया हादसे में पांच लोग घायल हुए हैं एक गंभीर रूप से घायल की इंदौर ले जाने के दौरान मौत हो गई। कार भीकनगांव के पूर्व सीएमओ चला रहे थे ये वही पूर्व सीएमओ हैं, जिन्हें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंच से निलंबित कर दिया था पूर्व सीएमओ पर आरोप है कि वे शराब पीकर कार चला रहे थे पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर निलंबित सीएमओ को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार घटना खरगोन के भीकनगांव की है। बताया गया कि गुरुवार दोपहर में एक कार (MP10CB 1175) बेकाबू हो गई और कोर्ट के सामने की सड़क पर राहगीरों को टक्कर मारने लगी। कार इतनी बेकाबू थी कि उसके सामने जो आया उसे रौंदती चली गई। टायर फटने के बाद गाड़ी रुक गई। पांच लोग घटना में घायल हुए हैं। कार भीकनगांव के पूर्व सीएमओ मोहन सिंह अलावा चला रहे थे। मोहन सिंह अलावा पर आरोप है कि वे शराब के नशे में थे। इस घटना में राहगीरों सहित होटल और ठेले वाले शिकार हुए। एक राहगीर की हालत तो इतनी गंभीर हो गई कि उसे खरगोन जिला अस्पताल रेफर करना पड़ा। कोदला निवासी रामलाल धनगर की उपचार के दौरान मौत हो गई। दुर्घटना का वीडियो सीसीटीवी में भी कैद हुआ है। दुर्घटना के बाद पूर्व सीएमओ वाहन लेकर फरार होने लगे, जिस पर पुलिस ने उन्हें पीछा कर पकड़ लिया।
भीकनगांव थाना प्रभारी सौरभ बाथम ने बताया कि दोपहर में सूचना मिली थी कि एक बेकाबू कार ने कुछ लोगों को घायल कर दिया है। सूचना पर तुरंत कार का पीछा कर उसे रोका गया। कार पूर्व सीएमओ मोहन अलावा चला रहे थे। शराब पीकर वाहन चलाने की बात भी सामने आई है। हमने मेडिकल करवा कर मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल मोहन अलावा से पूछताछ की जा रही है।
Tags
मध्यप्रदेश