बुजुर्ग का गला दबाकर तीन हजार छीने ,चोर फरार - Rannod



जयकुमार झा रन्नौद - कोलारस परगने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रन्नौद नगर में रविवार की रात्रि में  करीब 12  बजे एक चोर  ने खटीक मोहल्ले मै रहने बाली  बुजुर्ग महिला के घर में घुसकर और  गला दबाकर तीन हजार रूपये  पर्स से  छीन कर भाग गया, बुजुर्ग महिला चिल्लाती रही, लेकिन मौके से फरार हो गया, सुबह के वक्त रन्नौद थाने में पहुंचकर महिला ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जानकारी के अनुसार रमको बाई उम्र 75 वर्ष निवासी खटीक मोहल्ला रन्नौद में रहती है, रात्रि के समय एक अज्ञात व्यक्ति गेट खोल कर घर में घुस आया  और महिला का गला दबाकर पैसे छीन कर भाग गया, बुजुर्ग महिला ने थाने में आकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है रमको बाई ने बताया है कि वह व्यक्ति अपने चेहरा को  ढका हुआ था इसलिए सही से उसे मैंने पहचान नहीं पाया पुलिस छानबीन में लगी हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म