शिवपुरी - सरस्वती शिशु मंदिर अस्पताल चैराहा शिवपुरी पर बसंत पंचमी पर कार्यक्रम अयोजित हुआ पंडित श्री शंभू जी द्वारा सर्वप्रथम मंत्र उच्चारण के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा का पूजन किया गया और साथ ही विद्यालय द्वारा घोष की रैली वेद व डोली के साथ मां राजेश्वरी माता मन्दिर तक भईया बहिन और माताओं के साथ कलश यात्रा के साथ रैली निकाली गई पंडित जी द्वारा मंत्रोचारण के साथ पूजा अर्चना की गई इस हवन यज्ञ में माता बहिनों के साथ विद्यालय परिवार एवम शिवपुरी विभाग के विभाग समानव्यक और समिति अध्यक्ष एवम जिला प्रतिनिधी के रुप में श्री कुंजबिहारी जी सपरिवार सहित हवन पूजा विधि विधान के साथ अयोजित हुआ छोटे छोटे भईया बहिनों का पट्टी पूजन बनाकर विद्यारंभ संस्कार कराया गया जिसमें 250 से अधिक संख्या उपस्थित रही।
Tags
shivpuri