शिवपुरी - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अक्षय कुमार सिंह ने जिले के समस्त नगरीय निकायों फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने के लिए (राजस्व) अधिकारियों को अपीलीय प्राधिकारी, रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है।
नगर पालिका परिषद के रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कृत्यों के संपादन के लिए नियुक्त अधिकारी के रूप में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कृत्यों के संपादन के लिए तहसीलदार शिवपुरी, सहयोगी अधिकारी के रूप में मुख्य नगर पालिका अधिकारी शिवपुरी तथा अपील प्राधिकारी के कृत्यों के संपादन के लिए अपर कलेक्टर को नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार नगरीय परिषद कोलारस, बदरवास, रन्नौद, खनियांधाना, पिछोर, करैरा, नरवर, मगरौनी, पोहरी एवं बैराड़ में रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कृत्यों के संपादन के लिए संबंधित तहसीलदार, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कृत्यों के संपादन के लिए संबंधित नायब तहसीलदार एवं जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सहयोगी अधिकारी के रूप में संबंधित नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी तथा अपील प्राधिकारी के कृत्यों के संपादन के लिए संबंधित अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) को नियुक्त किया गया है। उक्त अधिकारी पुनरीक्षण कार्य राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त निर्धारित कार्यक्रम अनुसार कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। रजिस्ट्रीकरण अधिकारी प्राधिकृत कर्मचारियों की नियुक्ति, निर्धारित दावा आपत्ति केन्द्रों के प्रस्ताव जिला निर्वाचन कार्यालय को भेजने के निर्देश दिए हैं।
0 comments:
Post a Comment