सांसद डॉक्टर केपी यादव ने पिछोर व खनियाधाना में दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग वितरित किए
शिवपुरी-गुना-अशोकनगर लोकसभा सांसद डॉक्टर के पी यादव की विगत दिनों पिछोर विधानसभा के प्रवास पर आए. जहां पर उन्होंने पिछोर व खनियाधाना जनपद में पहुंचकर दिव्यांग जनों को एलिम्को कंपनी के माध्यम से कृत्रिम अंग भेंट किये। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जनपद पिछोर तथा जनपद खनियाधाना में पृथक पृथक सांसद डॉक्टर के पी यादव क्रमशः 22 तथा 23 जनवरी को सम्मिलित हुए,जहां मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए उन्होंने दिव्यांग जनों की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि दिव्यांगों को हिम्मत नहीं हारना चाहिए ना निराश होने की आवश्यकता है क्योंकि केंद्र व राज्य सरकार पूरी संवेदनशीलता के साथ आपका ध्यान रख रही है, मोदी सरकार सबका साथ-सबका विकास करने वाली सरकार है.इस अवसर पर सांसद डॉक्टर के पी यादव ने दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल,कान की मशीन जैसे कृत्रिम अंग भेंट कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं की तथा दिव्यांग जनों को आत्मनिर्भर बनने की बात कही.इस अवसर पर पिछोर मंडल अध्यक्ष राहुल राहोरा,भौंती मंडल अध्यक्ष कृष्ण बिहारी गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि राज नारायण गुप्ता,रामकरण यादव हिमांशु यादव सहित जनपद सीईओ,प्रभारी एसडीएम तथा तहसीलदार एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी भाजपा कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
0 comments:
Post a Comment