कोलारस - कोलारस नगर के एप्रोच रोड़ धर्मशाला श्री हनुमान जी मंदिर पर प्रतिष्ठा महोत्सव के शुभ अवसर पर 25 फरवरी शनिवार को सुबह 7ः30 बजे से संगीतमय 151 एक साथ मंदिर प्रांगण में बैठकर सुंदरकांड पाठ का अनुष्ठान किया जाएगा साथ ही 24 फरवरी से प्रारम्भ हुये श्री रामचरित मानस अखण्ड पाठ, 25 फरवरी शनिवार को श्री रामचरित मानस के सुन्दर काण्ड के 151 पाठ, श्री हनुमान चालीसा के 151 पाठ, श्री राम रक्षा स्त्रोत के 151 पाठ, श्री शिव चालीसा के 151 पाठ प्रातः 07 बजे से प्रारम्भ महाआरती दोपहर 12 बजे, हवन पूर्णाहुति, भण्डारा शाम 05 बजे से प्रारम्भ भजन संध्या 07 बजे से प्रारम्भ होगी।
Home
Kolaras
कोलारस में शनिवार की सुबह सामूहिक 151 सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन नगर के सभी भक्त आमंत्रित - Kolaras
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment