कोलारस - कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी 75 वर्ष से भी अधिक समय से लटके कोलारस बस स्टैंड के लिये भूमि आवंटित कराने के साथ-साथ बस निर्माण के लिये शासन से राशि दिलाने में कामयाब हुये है दरासल आजाद भारत का हाईवे से लगा हुआ विधानसभा मुख्यालय कोलारस है जहां से आजाद भारत में कई विधायक बने किन्तु नगर की महिलाऐं एवं बुजुर्गो को कोलारस से बाहर जाने के लिये रोड़ किनारे खड़े होकर बसों का इंतजार करना पड़ता था किन्तु अब जल्द कोलारस नगर के मध्य मेला ग्राउड के पास एवी रोड़ किनारे बस स्टैंड का भूमि पूजन जल्द ही कोलारस विधायक एवं नगर परिषद अध्यक्ष के द्वारा किया जायेगा कोलारस नगर में मेला ग्राउड के पास खाली पड़ी शासकीय भूमि में से 3.5 बीघा भूमि कोलारस बस स्टैंड के लिये आरक्षित होने के साथ 3,88,62394 रू. राशि स्वीकृत हो चुकी है जल्द ही शासकीय कागजातों की खाना पूर्ति कर कोलारस में बस स्टैंड के भूमि पूजन के साथ निर्माण कार्य प्रारम्भ होगा।
कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि -
कोलारस नगर वासियों को बधाई, बस स्टैंड निर्माण हेतु स्वीकृति जारी, 3,88,62394 रुपए में बनकर होगा तैयार।
आप सभी के संज्ञान में है कि कोलारस में कई वर्षों से बस स्टैंड निर्माण की मांग थी 2 वर्ष पहले ही मैंने भूमि आवंटित करा दी थी लेकिन नगर पंचायत कोलारस के द्वारा 38 लाख रुपए की भू भाटक आदि की राशि जमा न करने के कारण प्रकरण लंबित था माननीय मुख्यमंत्री जी ने जन प्रयोजन हेतु इस बर्ष भूमि निशुल्क कर दी है और नियम में संशोधन कर दिया है 3.5 बीघा भूमि निशुल्क आवंटित होकर भोपाल स्तर पर आज स्वीकृति प्राप्त हो गई है शीघ्र ही निर्माण प्रारंभ होगा।
0 comments:
Post a Comment