बदरवास के सुमेला में चरित्र संदेह में पत्नि की हत्या कर पति पहुंचा थाने - Badarwas



बदरवास - कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बदरवास क्षेत्र के ग्राम सुमेला में निवास करने वाले एक युवक अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से काटकर सीधा बदरवास थाने जा पहुंचा।

पति ने अपनी पत्नि के अफेयर से परेशान होकर काटा कुल्हाड़ी से - 

प्राप्त जानकारी के अनुसार बदरवास क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सुमैला में निवास करने वाले रामकृष्ण केवट उम्र करीब 35 साल का जोकि अपनी पत्नि के अफेयर से परेशान होकर उसे कुल्हाड़ी से काटकर बदरवास थाने जा पहुंचा और जानकारी देते हुये बताया कि आशा केवट उम्र करीब 28 साल पत्नी रामकृष्ण केवट का अफेयर उसी ग्राम के ही निवासी ओमप्रकाश पुत्र नंदराम केवट उम्र 45 साल से चल रहा था साथ ही दोनो के अफेयर के चर्चे पूरे ग्राम में चल रहे थे जिससे वह परेशान होता रहता था इस कारण दोनों में विवाद भी काफी होता रहता था।

प्यार की चर्चा को लेकर पति, पत्नि में हुआ झगड़ा 

मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 4 बजे से इस बात को लेकर पति पत्नी के बीच झगड़ा होना शुरू हो गया था गुस्साऐं रामकृष्ण केवट ने सुबह करीब 5 से 5ः30 बजे के बीच अपनी पत्नी आशा पर घर में रखी कुल्हाड़ी से हमला कर उसे काट दिया और उसके बाद उसकी गर्दन, सिर और चेहरे पर भी कई बार किए जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

थाने पहुंचे पति ने पुलिस से कहां कि - 

अपनी के अफेयर से परेशान होकर उसको कुल्हाड़ी से काटकर सीधे थाने जा पहुंचे पति ने पुलिस से बोला की मुझे गिरफ्तार कर लो मैने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है यह सुन बदरवास थाने मे उपस्थित पुलिसकर्मी भी हक्के बक्के रह गये उक्त घटना की जानकारी के बाद कोलारस एसडीओपी विजय यादव, थाना प्रभारी अनिल भारद्वाज के साथ ग्राम सुमेला पहुंचे जहां पूरी घटनाक्रम की जानकारी मृतिका के निवास के पास रहने वाले लोगों से ली। 

जिसके बाद आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर मृतिका के शव का पीएम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया साथ ही पुलिस ने हत्या करने वाली कुल्हाड़ी को भी जप्त कर लिया है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म