Gwalior - मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बुधवार को उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया विकास यात्रा लेकर नया बाजार के गड्डे वाले मोहल्ले में पहुंचे जहां उन्होंने यात्रा के दौरान आंगनबाड़ी का निरीक्षण किया साथ ही सिंधिया ने आंगनवाड़ी में मौजूद बच्चों को पढ़ाया इस दौरान सिंधिया ने कहा कि मुझे अच्छा लगता है पढ़ाना, मन करता है कि महीने में एक दिन पढ़ाऊं प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सरकार की विकास यात्राओं का दौर लगातार जारी है।
'नौ साल में 220 एयरपोर्ट बनाने का लक्ष्य'
इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उड्डयन मंत्रालय को लेकर कहा है कि नौ साल में 74 एयरपोर्ट बने हैं, 220 एयरपोर्ट बनाने का लक्ष्य है आज रीवा जा रहा हूं नए एयरपोर्ट के लिए अब प्रतिदिन चार लाख लोग हवाई सफर करते हैं। सिंधिया ने कहा कि एयर इंडिया ने 470 विमानों के ऑर्डर के साथ दुनिया की अब तक की सबसे बड़ी एविएशन डील फाइनल कर ली फ्रेंच कंपनी एयरबस और अमेरिकी कंपनी बोइंग से सौदा किया है एयर इंडिया को एयरबस 250 और बोइंग 220 विमान देगा एयरबस इसी साल के अंत तक विमानों की डिलीवरी भी शुरू कर देगी।
'ग्वालियर को हम विकास से जोड़ रहे'
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आगे कहा कि ग्वालियर को हम विकास से जोड़ रहे है, लगभग 16 हजार करोड़ रुपये से ग्वालियर का विकास कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होनें कहा कि 18 तरीख को श्योपुर के कूनो में 12 और चीते आ रहे हैं, जो वहां की तस्वीर को बदल देंगे। यानी देश में कहीं चीता होगा तो अब श्योपुर के कूनो में होगा।
0 comments:
Post a Comment