प्रेमी ने शादी से इनकार किया तो प्रेमिका ने उसके घर के दरवाजे पर काट ली नस, पांच साल से चल रहा अफेयर - Gwalior



ग्वालियर में एक युवती ने युवक के घर के सामने जाकर पहले चिल्लाकर पूछा कि वह उससे शादी कर रहा है या नहीं और नहीं कर रहा तो वह उसके घर के सामने ही अपनी जिंदगी खत्म कर लेगी। इस बीच उसने धारदार चीज से अपनी कलाई की नस काट ली, जिसके चलते इलाके में भगदड़ मच गई। युवती को गंभीर हालत में उपचार के लिए ग्वालियर लाकर भर्ती कराया गया। लड़की ग्वालियर की रहने वाली है जबकि उसने इस घटना को अंजाम पिछोर में दिया। 

पांच साल पहले हुई थी दोनों की मुलाकात
युवती ने बताया कि वह ग्वालियर की रहने वाली है। पांच साल पहले युवक रणबीर कुशवाह से उसकी पहचान ग्वालियर में उसकी दीदी के यहां आने-जाने के दौरान हुई थी। यह मिलन दोस्ती में बदला और फिर प्यार में। तब से ही युवक उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना रहा है। 
शादी के वादे से मुकरा प्रेमी 
युवती का आरोप है कि शादी के नाम पर वह लगातार टरकाता रहा और अब साफ मना ही करने लगा। इस मामले में उसके मामा पुरंदर कुशवाह भी उसे भड़काते हुए उसका साथ दे रहे हैं। सब कुछ लुटने के बाद शादी न हो पाने से वह अवसाद में है। उसने पुरंदर के खिलाफ भी पहले केस दर्ज कराया, लेकिन वह नहीं माना इसलिए उसने अब यह कदम उठाया।

प्रेमी के दरवाजे पर ही काटी नस
युवती ग्वालियर से बस से पिछोर पहुंची और अपने प्रेमी के दरवाजे पर पहुंचकर उसे आवाज देकर कहा कि अब अगर वह उससे शादी नहीं कर रहा तो वह उसके दरवाजे पर ही अपनी जान दे रही है और उसने अपने पर्स में से नुकीली कील निकालकर उससे अपने हाथ की कलाई की नस में चुभो दिया, जिससे वहां खून का फब्बारा निकला तो आसपास खड़े लोगों में भगदड़ मच गई। लोग जैसे-तैसे उसे पकड़कर पहले पिछोर अस्पताल ले गए फिर वहां से ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया गया।

एडिशनल एसपी मृगाखी डेका ने बताया कि दोनो पांच साल से रिलेशन में थे और जब बॉयफ्रेंड ने शादी से मना कर दिया तो लड़की ने ये कदम उठाया। वह अपने बॉय फ्रेंड के दरवाजे पर पहुंची और अपने हाथ नस काट ली। उसे यहां उपचार के लिए लाया गया है। अब उसकी हालत ठीक है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म