कोलारस - मध्य प्रदेश शासन के पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री (शिवपुरी प्रभारी ) का कोलारस वायपास पर भाजपाईयों ने किया स्वागत।
भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य एवं जिला शिक्षा प्रकोष्ठ के संहसयोजक् ने शिक्षक - शिक्षकाओ की परेशानी को देखते हुये इंदार शंकुल केंद्र को बदरवास किये जाने का मांग पत्र सौपा साथ ही भार्गव ने पत्र मे समस्या का जिक्र करते हुये बताया कि शिक्षकों को तीस किमी दो सौ से अधिक शिक्षको को जानकारी में बैठक के लिए जाना पड़ता है जब कि यह शंकुल् पूर्व में बदरवास में था भार्गव ने मंत्री सिसौदिया से संकुल पुनः बदरवास किए जाने की मांग की है मंत्री का स्वागत करने वालों में जनपद अध्यक्ष ठाकुर भरत सिह चैहान, जिला कार्य समिति सदस्य ओ.पी. भार्गव, प्रदेश पिछडा वर्ग मोर्चा सदस्य वलवीर निवोरिया, जिला पंचायत सदस्य सुनीता नवल जाटव, जिला पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष जसमन्त पाल, पूर्व पार्षद महेश गुप्ता, युवामोर्चा मंडल उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, शांन्तुनी जाट, आंनद ओझा, युवा मोर्चा उपाध्यक्ष आकाश चैहान, जगदीश राजावत, सरपंच विजय रावत, प्रशान्त चैहान सहित अनेक भाजपा कार्यकत्ताओं ने मंत्री सिसौदिया का स्वागत किया ।
मंशापूर्ण श्री हनुमान मंदिर शिवपुरी में किये दर्शन -प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया ने मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर पहुंच कर श्री हनुमान जी महाराज के दर्शन कर शिवमंदिर मंे जाकर मंत्र उच्चारण के साथ पूर्जा अर्चना कर प्रार्थना की इनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम पूर्व विधायक महेंद्र सिंह यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरवीर सिह रघुवंशी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति नेहा अमित यादव, भाजपा मंत्री हेमन्त ओझा, जनपद अध्यक्ष भरत सिह चैहान, जिला शिक्षा प्रकोष्ठ के सहसयोंजक ओपी भार्गव, प्रदेश पिछडा वर्ग सदस्य वलवीर निवोरिया, जिला पंचायत सदस्य नवल सुनीता जाटव, मनीष शर्मा सहित इस मौके पर जिले के प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी साथ रहे।
0 comments:
Post a Comment