सांसद डॉक्टर केपी यादव ने बजट का किया स्वागत
Shivpuri - मोदी सरकार द्वारा वर्ष 2023-24 का बजट आज संसद में पेश किया गया. वित्त एवं कारपोरेट मंत्रालय की केंद्रीय मंत्री श्रीमती निर्मला निर्मला सीतारमण द्वारा आज भारत सरकार का बजट पेश किया गया. इस बजट की सबसे खास बात यह रही कि निजी आयकर की सीमा में वृद्धि करते हुए सरकार ने 7 लाख तक कर दिया है,जिससे मध्यमवर्गीय परिवारों को आयकर के बोझ से कई हद तक निजात प्राप्त हुई। बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए गुना-शिवपुरी-अशोकनगर सांसद डॉक्टर के पी यादव ने कहा कि यह बजट सबका साथ- सबका विकास एवं सब का विश्वास जीतने वाला है,इस बजट से मोदी सरकार का विजन स्पष्ट होता है, बजट में आम आदमी से लेकर प्रत्येक वर्ग का ध्यान रखा गया है। मोदी सरकार 2014 में पहली बार बजट लेकर आई थी तब भारत विश्व की 10वीं बड़ी अर्थव्यवस्था में शामिल था जिसमें निरंतर प्रगति करते हुए आज वह विश्व की 5 वी बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सम्मिलित हो चुका है। मोदी सरकार ने उज्ज्वला योजना के तहत 9.6 करोड एलपीजी गैस के कनेक्शन दिए हैं,कोविड-19 रोधी टीकाकरण में लक्षित 102 करोड़ से बढ़कर 220 करोड़ से भी अधिक जनसंख्या को सरकार द्वारा टीकाकृत किया जा चुका है, बजट में सात प्राथमिकताएं सप्तऋषि के रूप में ली गई हैं, पीएम आवास के लिए 66% की वृद्धि करते हुए 79 हजार करोड़ का बजट तय किया गया है, जहां रेलवे में 2013-14 के बाद से लगभग 9 गुना अधिक और अभी तक का सर्वाधिक 2.40 लाख करोड़ पूंजीगत निवेश किया जावेगा। साथ ही श्री अन्न को पहचान दिलाने के लिए संस्थानों को और भी अधिक उन्नत कर लगभग 30 ऐसे सेंटर देश में स्थापित किए जाएंगे। कौशल विकास के क्षेत्र में युवाओं की उद्यमशीलता में वृध्दि हेतु दक्ष व प्रशिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में योजना बनाई गई है। आज के बजट में छात्र,किसान, महिलाएं,नौकरी पेशा,व्यापारी लगभग सभी को राहत प्राप्त हुई है। देशवासियों ने बड़ी प्रसन्नता के साथ इस बजट का स्वागत किया है। विश्व की मजबूत अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में हम निरंतर प्रगति कर रहे हैं। वैश्विक महंगाई के दौर में हमारे देश की महंगाई का प्रतिशत अन्य राष्ट्रों की महंगाई दर की तुलना में कम है। हमने महंगाई पर नियंत्रण बनाए रखा है।हमारी सरकार आने वाले समय में विविध क्षेत्रों में रोजगार सृजित करके युवाओं को कौशल युक्त रोजगार से जोड़ने का प्रबंध किया जाएगा। मैं देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को धन्यवाद देना चाहूंगा जिन्होंने प्रत्येक भारतीय नागरिक को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार के संतुलित बजट का निर्माण किया है।
0 comments:
Post a Comment