कोलारस - कोलारस विधानसभा क्षेत्र के लुकवासा ग्राम पंचायत में बिगत दिवस सोमवार को विकास यात्रा में शामिल हुये केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा नेता एवं सिंधिया समर्थक हरिओम रघुवंशी की धर्म पत्नि व लुकवासा सरपंच जिज्ञासा रघुवंशी ने सोमवार को सोमवती अमावस्या की पूजा के 108 फेरे सिंधिया के फोटो लगी टीशर्ट के साथ लिए है साथ ही फेरे लेने के बाद सभी टीशर्टो को जनता में बांट दिया।
सिंधिया समर्थक लुकवासा सरपंच द्वारा सोमवती अमावस्या के अवसर पर सिंधिया के फोटो वाली टीशर्ट के साथ फेरे ने के बाद जनता में बांटने वाला यह वीडिया खूब वायरल हो रहा है साथ ही लोगो में काफी चार्चा का विषय भी बना रहा।
विवाहित महिलाऐं सोमवती अमावस्या का रखती है व्रत
सोमवार को सोमवती अमावस्या पर विवाहित महिलाएं सोमवती अमावस्या का व्रत रखती है और पीपल के पेड़ या तुलसी के पौधे की 108 परिक्रमा लगाती हैं परिक्रमा में भूल ना तो 108 कोई भी ऐसी वस्तु या चीजों से फेरे लगाती है जिसे वह दान दर सके इसमें 108 परिक्रमा में भूल नही होती और फेरे गिनने वाली वस्तु का दान कर पुण्य कमा लिया जाता है।
बीते रोज सोमवार को सोमवती अमावस्या का व्रत था कोलारस जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत लुकवासा की महिला सरपंच जिज्ञासा रघुवंशी ने भी सोमवती अमावस्या का व्रत रखा था जिज्ञासा रघुवंशी ने भी तुलसी माता की 108 परिक्रमा लगाई लेकिन इसमे सबसे बडी बात निकल कर आई की फेरे लगाने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया की फोटो छपी टी-शर्ट का प्रयोग परिक्रमा गिनने के लिए किया गया टीशर्ट पर जिज्ञासा के पति जिला भाजपा महामंत्री हरिओम रघुवंशी का भी फोटो था।
0 comments:
Post a Comment