कोलारस - कोलारस न्यायालय परिसर में अभिभाषक संघ बैठा धरने पर अभिभाषकों का कहना है कि जब कि आरसीसी की छत डालने की अनुमति नहीं मिलती है तब तक हम सभी अभिभाषकगण न्यायालय के कार्य से विरत रहकर उसका वहिष्कार करेंगे।
अधिवक्ताओं के बैठने के स्थान पर आर.सी.सी. की छत डालने की अनुमति न मिलने तक कोलारस अभिभाषक संघ द्वारा अनिश्चितकाल तक अदालत के कार्य से विरत रहकर वहिष्कार
दिये गये पत्र के अनुसार -
दिनांक 10.02.2023 को अभिभाषक संघ कोलारस द्वारा सर्वसम्मति से माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिवपुरी के ज्ञापन क्रमांक बी/509/चार-1-3/98 दिनांक 09.02.2023 के अज्ञापन द्वारा अभिभाषक संघ की अपेक्षा पर विधायक निधि से 25 वर्ष पुरानी जर जर टीनशेड के स्थान पर अधिवक्तओं को बैठने के लिये आर.सी.सी. छत का निर्माण कार्य कराया जा रहा था उक्त कार्य के अंतर्गत दिनांक 09.02.2023 को ठेकेदार द्वारा पुराने टीनशेड को निकाल दिया गया और टीनशेड के स्थान पर छत डालना था जिससे अधिवक्ताओं को धूप, पानी से बैठने में बचाव हो सके लेकिन उक्त कार्य को माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा रुकवा दिया गया है उक्त ज्ञापन से आक्रोशित होकर आज दिनांक 13.02.2023 को समस्त अधिवक्ताओं द्वारा अभिभाषक कक्ष में मीटिंग का आयोजन रखा गया जिसमें सर्वसम्मति से छत निर्माण का कार्य करने की अनुमति न मिलने तक अदालत के कार्य से विरत रह कर वहिष्कार करेंगे।
0 comments:
Post a Comment