कोलारस - कोलारस परगने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम खतोरा बीती रात को एक शादी समारोह में गुना के श्यामपुर से ग्राम खतोरा में आई बरात में उस समय हड़कंप मच गया जब बरात चड़ाई जा रही थी तभी चलती बरात में पीछे से एक बोलेरो घुसी बोलेरो की टक्कर से 03 लोगों की मौत साथ ही घायलों को उपचार के लिए पहले बदरवास के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया परिजनों द्वारा जिन गम्भीर घायलों में से 02 को जिला गुना के स्वास्थ्य केन्द्री में भर्ती कराने ले गये उक्त दोनो की मौत हो गई तथा 01 घायल को ग्वालियर के स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती ले गये उस की भी मौत हो गई कुल मिलाकर घटना में 03 लोगो की मौत हो गई साथ ही घायलों का उपचार जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बोलेरो चालक चालू बोलेरो को छोड़कर चलते बरात में नाचने के लिये चला गया था इसी दौरान चालू बोलेरो में एक बराती चालक की सीट पर बैठ गया और उसने गियर डालकर बोलेरो को आगे बढ़ा दिया जिस पर बोलेरो अनियंत्रित हो गई और नाचती झूमती बरात को मातम में बदल दिया घटना रात्रि करीब 02 बजे की बताई गई।
उक्त घटना खतौरा के रामभान कुशवाह के यहां आई बारात में घटित हुई
कोलारस क्षेत्र के ग्राम खतौरा में रामभान कुशवाह की पुत्री सुरभि की शादी में ब्रजेश सिंह कुशवाह के पुत्र आशिक कुशवाह जिला गुना से बारात लेकर कोलारस के ग्राम खतौरा में बीती रोज आए थे बारात चड़ाते समय पीछे बारात के ही लोगो की बोलेरो थी जिसे चालक ने बारात पर चढ़ा दिया था जिसमे पुरुषोत्तम कुशवाह पुत्र ख्याली कुशवाह उम्र 30 साल निवासी श्यामपुरा और मनीष कुशवाह पुत्र भोलाराम कुशवाह उम्र 23 साल की मौत हो गई तथा एक अन्य जिसकी मौत हो चुकी है।
उक्त घटना में घायल हुये लोगो बदरवास स्वास्थ्य केन्द्र से रैफर कर जिला स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार जारी है।
0 comments:
Post a Comment