कोलारस - कोलारस के न्यायालय परिसर में अभिभाषको के बैठने तक को स्थान नहीं खुली धूप में बैठने को मजबूर अभिभाषको द्वारा शुक्रवार को बैठक का आयोजन कर 11 फरवरी को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत का वहिष्कार करने की बात कहीं गई साथ ही न्यायालय परिसर में अभिभाषकों के बैठने के स्थान पर जो पुरानी जर-जर टीनसट लगी हुई थी उसके स्थान पर आरसीसी की छत के लिये कोलारस विधायक रघुवंशी द्वारा अभिभाषकों की मांग पर विधायक निधि से छत स्वीकृत करा दी गई है 9 फरवरी को न्यायालय परिसर में लगी जर-जर टीनसट को हटाने का कार्य भी प्रारम्भ हो गया था परन्तु जिला न्यायालय से उक्त कार्य को रोके जाने के आदेश के बाद 10 फरवरी को अभिभाषक संघ ने एक बैठक आयोजित की और न्यायालय के आदेश को बापिस लेने एवं उक्त कार्य को पूर्ण किये जाने की मांग रखते हुये 11 फरवरी में आयोजित लोक अदालत का वहिष्कार करेंगे।
दिये गये ज्ञापन के अनुसार -
दिनांक 10.02.2023 को अभिभाषक संघ कोलारस द्वारा सर्व सम्मति से माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिवपुरी के ज्ञापन क्रमांक बी/509/चार-1-3/98 दिनांक 09.02.2023 के ज्ञापन द्वारा अभिभाषक संघ की अपेक्षा पर विधायक निधि से 25 वर्ष पुरानी जर जर टीनशेड के स्थान पर अधिवक्ताओं को बैठने के लिये आर.सी.सी. छत का निर्माण कार्य कराया जा रहा था उक्त कार्य के अंतर्गत दिनांक 09.02.2023 को ठेकेदार द्वारा पुराने टीनशेड को निकाल दिया गया और टीनशेड के स्थान पर छत डालना था जिससे अधिवक्ताओं को धूप पानी से बैठने में बचाव हो सके लेकिन उक्त कार्य को माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा रुकवा दिया गया है उक्त ज्ञापन से आक्रोशित होकर आज दिनांक 10.02.2023 को समस्त अधिवक्ताओं द्वारा अभिभाषक कक्ष में मीटिंग का आयोजन रखा गया जिसमें सर्वे सम्मति से उक्त आदेश के विरूद्ध प्रस्ताव ठहराव पास किये गये एवं दिनांक 11.02.2023 को होने वाली नेशनल लोक अदालत का वहिष्कार करने का प्रस्ताव पास किया गया एवं दिनांक 11.02.2023 को होने वाली नेशनल लोक अदालत का कार्य से विरत रह कर वहिष्कार करेंगे।
इनका कहना है:-
अभिभाषक संघ द्वारा विगत कई वर्षो से लगी हुई जर-जर टीनसेट के स्थान पर आरसीसी की छत जिससे अभिभाषको को पानी, धूप में बैठने को उचित स्थान मिल सके उसके लिये विधायक से मांग की जा रही थी जोकि स्वीकृत होकर कार्य भी प्रारम्भ हो गया था माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश शिवपुरी के आदेश पर रूकवा दिया गया है उक्त कार्य को पुनः चालू कराये जाने को लेकर अभिभाषक संघ ने आज ज्ञापन देकर शनिवार को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत के कार्य से विरत रह कर वहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है - घूमन सिंह दांगी अभिभाषक संघ अध्यक्ष कोलारस
0 comments:
Post a Comment