कोलारस - कोलारस के ग्राम गुढ़ा में गौड़ परिवार द्वारा आयोजित भागवत कथा में शनिवार को केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र युवराज महा आर्यमन शामिल होंगे उक्त कथा का बाचन स्वामी केशवाचार्य जी महाराज के मुखार विंद से की जा रही है कथा का आयोजन 03 फरवरी शुक्रवार से भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारम्भ हुआ शनिवार को कथा के प्रथम दिवस में सिंधिया परिवार के चिराग कथा में शामिल होकर गुढ़ा वाले परिवार एवं भाजपा नेता महेन्द्र यादव के आग्रह पर कोलारस की भाजपाई राजनिति को संवल प्रदान करेंगे।
0 comments:
Post a Comment