तलाक...तलाक...तलाक बोलने पर पति के खिलाफ मामला दर्ज, महिला ने बताई पूरी दास्तान - MP



शहडोल जिले में पत्नी को तीन तलाक बोलने पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी पति पर मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि नियम विरूद्ध तरीके से तलाक दिया गया है। पत्नी को पहले पति के द्वारा मौखिक रूप से गवाहों के सामने तीन तलाक दिया गया। पत्नी को तीन अलग-अलग नोटिस देकर तलाक देने की बात सामने आई है, जिसको लेकर पुलिस ने पत्नी की शिकायत पर आरोपी पति पर मामला दर्ज किया है।

कोतवाली थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 30/39 की रहने वाली महिला तस्लीम खान ने कोतवाली पुलिस से शिकायत की थी कि उसका पति कादीर खान (35) निवासी वार्ड नंबर 11 रीवा रोड मदन एजेंसी के पीछे ने उसे मौखिक रूप से पहले तो तलाक दे दिया और बाद में कुछ दिनों के अंदर ही तीन अलग-अलग नोटिस के माध्यम से तलाक दिया है। पुलिस ने पति अब्दुल कादिर खान के ऊपर मुस्लिम विवाह अधिकार संरक्षण-2019 की धारा-4 पर अपराध दर्ज कर लिया है और मामले की पड़ताल पुलिस कर रही है।

कोतवाली महिला पुलिस ने बताया कि साल 2021 में उसके पति ने उसे घर से भगा दिया और उसके तीन बच्चों को अपने साथ रख लिया। बच्चों से मिलने के लिए भी आरोपित पति लगातार उसे मना करता रहा, जिसको लेकर वह काफी दिन से परेशान थी। कोतवाली पुलिस को पूरे मामले की लिखित शिकायत दी, जिस पर पुलिस ने तलाक के तीन नोटिस भी महिला से लेकर आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह इस मामले में बात की गई है तो उनका कहना है कि आरोप के द्वारा नियम विरूद्ध तरीके से तलाक दिया गया है, जो गैरकानूनी है। आरोपी पर मामला दर्जकर जांच की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म