शिवपुरी - बीते रोज कोलारस के पत्रकार जयपाल जाट पर पुरानी रंजिश को लेकर आरोपितों ने जानलेवा हमला कर दिया इतना ही नहीं इस हमले में गोली भी चली जो कि जयपाल जाट की कनपटी को छूते हुए निकली साथ ही लाठियों, लुहांगियों से बार भी किये गये पत्रकार को अकेला पाकर पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों द्वारा हमला किया।
जानकारी के अनुसार कोलारस नगर में जाट मोहल्ले के रहने पत्रकार व सांसद प्रतिनिधि जयपाल जाट के भाइयों का पुराना विवाद मनप्रीत सरदार से चला आ रहा है बीती शाम रोज की तरह रेलवे स्टेशन कोलारस पर जब वह टहलने गए थे उनके साथ में रानू भार्गव जोकि जयपाल जाट के मित्र है और घटना स्थल पर उनके साथ थे जब वह टहल रहे थे तभी मनप्रीत सरदार ने आकर उनपर कट्टे से फायर झोंक दिया गोली पत्रकार जयपाल जाट के कान को छूती हुई निकल गई और मनप्रीत के साथ आये लोगो द्वारा लाठी, ठंडों और लुहांगियों से हमला कर दिया इस हमले में पत्रकार जयपाल जाट गंभीर घायल हो गए घायल अवस्था में उन्हें जिला अस्पताल लाया गया हालत गम्भीर होने के चलते पत्रकार जाट को ग्वालियर रैफर कर दिया गया हमले के विरोध में आज शिवपुरी, बदरवास, रन्नौद, कोलारस सहित जिले के अनेक पत्रकारों ने शिवपुरी पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा और आरोपितों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने की मांग की ज्ञापन सौंपने वालों में पत्रकार प्रमोद भार्गव, विपिन शुक्ला, संजय बैचेन, बृजेशसिंह तोमर, हरीश भार्गव, रंजित गुप्ता, लालू शर्मा, विकास दंडौतिया, जितेंद्र रघुवंशी, राजू यादव, दीपक अरोरा, अजय शर्मा, लक्ष्मणसिंह, नेपाल बघेल, मुकेश शिवहरे, राजू शर्मा, विनोद विकट, मणिका शर्मा, पूनम पुरोहित, आरती जैन, अंकित शाक्य, राजा बाबू, मणिकांत शर्मा, राशिद खान, केदार सिंह गोलिया दीपक वत्स अनंत सिंह जाट दिलीप जैन रोहित बैरागी राहुल शर्मा संजय शर्मा सुशील काले, साकिर खान, जनकसिंह रावत, फरान काजी, मुकेश गौड़, विशोक व्यास, शीलकुमार यादव, जयकुमार झा, अंकेश कुशवाह सहित अनेक पत्रकार साथी मौजूद रहे।
0 comments:
Post a Comment