कोलारस - विधुत वितरण कम्पनी द्वारा 04 मार्च से 10 मार्च के बीच कोलारस परगने के अलग - अलग फीडरों पर विधुत कटौती करने का आदेश जारी किया है जिसके तहत कम्पनी लाईन लाॅस की पूर्ति करने के उददेश्य से 05 दिनों के भीतर कहीं 05 घण्टे तो कहीं 07 घण्टे की विधुत कटौती करेंगी।
कम्पनी द्वारा जारी किये गये विधुत कटौती के समय में कम्पनी किसी भी समय बदलाव के साथ कटौती के समय में बढौत्री भी कर सकती है विधुत वितरण कम्पनी कोलारस एवं बदरवास के उपभोक्ताओं को उक्त सूचना के माध्यम से 33 केव्ही फीडरों पर मैंटीनैस के नाम पर विधुत कटौती करने का आदेश जारी किया गया है जिसके क्रम में जहां शनिवार को बदरवास में सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक विधुत कटौती लाईन लाॅस की पूर्ति के लिये की गई वहीं विधानसभा मुख्यालय कोलारस में रविवार को होने वाली कटौती के क्रम का पालन करते हुये रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 03 बजे तक 05 घण्टे की विधुत कटौती की जायेगी कम्पनी के आदेश के क्रम में 04 मार्च से 10 मार्च तक परगने में अलग-अलग दिनों में कटौती का आदेश जारी किया गया है जिसके तहत परगना मुख्यालय पर 05 घण्टे तो ग्रामीण क्षेत्रों में 07 घण्टे की विधुत कटौती की जायेगी।
लाईन लाॅस की पूर्ति के लिये कम्पनी ने कई गांवों के हजारों किसानों की विधुत सप्लाई कई महिने से बंद कर रखी है जिसके चलते हजारों किसानों की फसल पानी देने के अभाव में खराब हो चुकी है कम्पनी ने आदेश में कहा कि विधुत की बचत ही विधुत का उत्पादन है साथ ही कटौती के समय में कम्पनी बदलाव कर सकती है कटौती की विस्तार पूर्वक जानकारी देखें कटौती के आदेश में -
0 comments:
Post a Comment