महावीर जयंती पर अब 4 के बदले 3 अप्रैल को रहेगा अवकाश, आदेश जारी


शिवपुरी - राज्य शासन ने महावीर जयंती के उपलक्ष्य में 3 अप्रैल को प्रदेश में सामान्य एवं सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। महावीर जयंती के लिये पूर्व में घोषित 4 अप्रैल के अवकाश को निरस्त कर दिया है

मध्यप्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) ने महावीर जयंती (Mahavir Jayanti Holiday) के अवकाश की तिथि में संशोधन किया है। जिसके बाद अब 4 अप्रैल के स्थान पर 3 अप्रैल को सरकारी अवकाश रहेगा। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है। नए आदेश के मुताबिक प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में 3 अप्रैल को अवकाश रहेगा।

आदेश में कहा गया है कि राज्य शासन द्वारा इस विभाग की समसंख्यक अधिसूचना दिनांक 19 दिसंबर 2022 में आंशिक संशोधन करते हुए सोमवार दिनांक 3 अप्रैल 2023 को महावीर जयंती के उपलक्ष्य में संपूर्ण मध्यप्रदेश में निगोशिएबल इन्स्ट्रूमेंट्स एक्ट 1881 के अंतर्गत सार्वजनिक तथा सामान्य अवकाश का दिन घोषित करता है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म