कोलारस - कोलारस के तेंदुआ में कई. विसंगतियों व कई वर्षो बाद शिवपुरी में वैष्णव समाज का एक आदर्श सामुहिक विवाह सम्मेलन होने जा रहा है जिसको सफल बनाने के लिये समस्त वैष्णव बैरागी परिवार शिवपुरी द्वारा समस्त वैष्णव समाज से अपील की है कि उक्त आयोजन में अपनी उपस्थित होकर वर-वधु को अपना आशीर्वाद थे।
समाज में फेली विभिन्न कुरीतियों को दूर करें -
जिले के समस्त वैष्णव परिवार द्वारा समाज भाइयों से अपील व यही आशा की है कि समाज में व्याप्त विभिन्न कुरीतियों को खत्म किया जाए और फिजूल खर्चो पर रोकने का प्रयास हम सभी को मिलकर करना है जब सभी एक राय एकमत होकर समाज में व्याप्त विभिन्न कुरीतियों को खत्म करें तथा समाज को आर्थिक रूप से मजबूत एवं आत्मनिर्भर बनाने में अपना योगदान दे आज के दौर वैष्णव बैरागी पुजारीयों का कठिन दौर चल रहा है सबको एक होकर समाज को मजबूत करना चाहिए वैष्णव बैरागी समाज के विभिन्न संगठनों के अध्यक्षों को अहम और वहम छोड़कर एक मंच पर आना चाहिए जिससे समाज प्रगति की ओर अग्रसर हो सके।
वैष्णव समाज 1 मई को सम्पन्न होगा सामूहिक विवाह सम्मेलन -
वैष्णव समाज के जिला अध्यक्ष श्री रमेश जी वैष्णव द्वारा प्रेस को जानकारी देते हुये बताया गया कि हमारे शिवपुरी में सभी वैष्णव समाज के लोग एक परिवार की तरह रहते है तथा एक दूसरे का सहयोग करते है साथ ही सभी वैष्णव समाज के लोगो का मैं तह दिल से आभार व्यक्त करता हॅॅू कि जिन्होंने मुझे इस योग्य समझा और मुझ समाज का जिला अध्यक्ष बनाया साथ ही सभी ने जो भी निर्णय समाज के हित में लिया है में सभी का आदर करता हॅू तथा युवक-युवती सामूहिक आदर्श विवाह सम्मेलन करना एक पुन्य का कार्य है में इस कार्य में सभी वैष्णव समाज के लोगो का पुनः आभार व्यक्त करता हॅू।
यह आयोजन कोलारस विधानसभा के तेंदुआ में किया जाने का सभी ने निर्णय लिया है साथ मुझे मेरी समाज के लोगो पर पूर्ण विश्वास है कि वह उक्त आयोजन को सफल बनाएगे साथ में सभी से अपील करता हॅू कि जो भी जोड़ा उक्त समाजिक सम्मेलन में विवाह करना चाहता है वह अपना पंजीयन समय पर अवश्य करा ले।
Tags
Kolaras