17 लोग शिवपुरी जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र के चिलावद गांव के रहने वाले बताए बताए जा रहे है। जो श्योपुर जिले के टेंटरा अंतर्गत रातीघाट पर नदी पार करते सयम बह गए थे। जिसमें से दो की लाश मिली है। अभी भी इस हादसे के 8 लोग लापता है। इसे लेकर कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने भी अपने फेसबुक पेज पर इस मामले की सूचना डाली है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश-और राजस्थान की सीमा पर एक बड़ा हादसा हो गया. करौली माता मंदिर दर्शन करने जा रहे श्रद्धालु चंबल नदी में डूब गए. सूचना पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. पुलिस ने गोताखोरों की मदद से 4 शव बरामद कर लिए हैं.
शिवपुरी जिले के सिलायचौन गांव निवासी कुशवाह समाज के 17 लोग पैदल-पैदल करौली माता मंदिर के दर्शन करने के लिए निकले थे श्रद्धालुओं में पुरुषों के साथ महिलाएं भी शामिल थीं शनिवार की सुबह श्रद्धालु मुरैना जिले के टेंटरा थाना क्षेत्र स्थित रायडी-राधेन घाट पर चम्बल नदी पार कर रहे थे, इसी दौरान पानी के तेज बहाव में सभी लोग बहने लगे बताया जा रहा है कि इनमें से आठ लोग तैरकर नदी के दोनों घाटों पर पहुंच गए जबकि सात लोग पानी में डूब गए। दो घंटे की मेहनत के बाद गोताखोरों ने एक महिला सहित तीन लोगों के शव पानी से बाहर निकाले।
सीएम शिवराज ने दुख व्यक्त किया
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय से रेस्क्यू की मॉनिटरिंग की जा रही है।
दुःखद घटना
हमारे क्षेत्र कोलारस के ग्राम चिलावद के परिवारजन जो करौली माता के दर्शन हेतु गए हुए थे, श्योपुर जिले अंतर्गत रातीघाट पर नदी पार करते समय बहने से 17 लोगों में से 8 लोग लापता हैं माता रानी से सभी के सुरक्षित होने की कामना करता हूं। रेस्क्यू अभी जारी है। - वीरेन्द्र रघुवंशी विधायक कोलारस
बहे लोगो के नाम -
0 comments:
Post a Comment