कोलारस - शासकीय स्कूल मांगरोल का मामला 4 शिक्षक पदस्थ हैं हेड मास्टर घनश्याम जाटव, देवमणि भगत, राखी भार्गव, कविता मुडैया 14 फरवरी को हुई थी मोबाइल मॉनिटरिंग केवल हेड मास्टर घनश्याम जाटव के मोबाइल पर फोन आया बाकी स्टाफ स्कूल में ही मौजूद था दूसरे दिन अखबार की खबर में सबको अनुपस्थित दर्शाया जिस पर स्टाफ ने एक पत्र ऑफिशियल ग्रुप पर एवं स्पीड पोस्ट से कमव ऑफिस भेजा जिसमें समस्त स्टाफ ले उपस्थित होने की जानकारी दी 15 मार्च को जब शिक्षिका देवमणि भगत ने सैलरी की जानकारी मिली तो उनकी और समस्त स्टाफ की सैलरी कट चुकी थी जिस पर उन्हें गहरा सदमा लगा क्योंकि भगत मैडम और अन्य स्टाफ ईमानदारी से प्रतिदिन समय पर स्कूल जाते हैं।
मैडम कल सुबह 16 मार्च को खराब तबियत की स्थिति में स्कूल पहुंची लेकिन एक घंटे बाद ही ज्यादा तबियत बिगड़ गयी हेड मास्टर मीटिंग के लिए बदरवास आये थे स्टाफ की शिक्षिका राखी भार्गव ने अपने मोबाइल से 108 एंबुलेंस को कॉल किया और मैडम को बदरवास स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
यहाँ राखी भार्गव के पति घनश्याम शर्मा ने अस्पताल पहुंचकर मैडम का इलाज करवाया और उनकी 11 वीं की छात्रा बिटिया अंजनि को बुलाया बीपी बड़ा हुआ था डॉ ने कुछ इंजेक्शन दिये और फायदा मिलने पर मैडम अपने किराये के घर पहुँच गयीं शाम को फिर तबियत बिगड़ी तो मकान मालिक की गाड़ी से उनके साथ गुना डॉ धाकड़ को दिखाया उन्होंने बताया हार्ट अटैक आया है।
मैडम को बालाजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया आईसीयू में रात से इलाज जारी है मैडम छत्तीसगढ़ की रहने वाली हैं और अपनी बिटिया के साथ अकेली रहती हैं पूरी ईमानदारी से बारिश, ठंड, गर्मी सभी मौसम में अपनी ड्यूटी करती हैं।
उनको अखबार में अपना नाम आने के बाद से ही सदमा लगा और बिना नोटिस दिए ही सैलरी काट दी गयी।
कर्मचारी संगठन ने शासन की नीति पर सवाल खड़े किये हैं।
0 comments:
Post a Comment