कोलारस - कोलारस में नवरात्रा के अवसर पर 5 कुंडीय गायत्री महायज्ञ जारी है।
अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार शाखा कोलारस गायत्री शक्तिपीठ पर माँ गायत्री,परम् पूज्य गुरुदेव, परम वंदनीय माता जी के सूक्ष्म संरक्षण में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चैत नवरात्रि के पावन पर्व पर गायत्री शक्तिपीठ कोलारस पर 5 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का कर्यक्रम चल रहा है। जिसमे नगर के बहुत से परिजन और कई ग्रामो से परिजन यज्ञ में आहुति देने आ रहे हैं।
इस यज्ञ से जहां कुरीतियों का नाश हो रहा है वहीं दूसरी ओर संस्कारों का उजियारा भी फैल रहा है गायत्री परिवार का मुख्य कार्य सनातन संस्कृति से जोड़ना है आज समाज का तेजी से विघटन हो रहा है और वैमनस्यता फैल रही है घर-परिवार टूट रहे हैं जिन्हें जोड़ने के लिए कोलारस गायत्री शक्तिपीठ लोगो को सदविचार और संस्कार देना एकमात्र उपाय है और इस 5 कुंडीय गायत्री महायज्ञ में सभी संस्कार निशुल्क सम्पन कराये जा रहें हैं। जैसे -पुंसमन संस्कार , नामकरण संस्कार, अनप्रासन संस्कार, मुंडन संस्कार, विद्याआरम संस्कार, उपनयन संस्कार, जन्मदिवस आदि ।
दीक्षा कार्यक्रम - 29 मार्च बुधवार को रहेगा कन्याभोज एवं पूर्णाहुति 30 मार्च गुरुवार को होगा।
इस आयोजन में आयोजन समिति द्वारा नगर के सभी धर्म प्रेमी परिजन सादर आमंत्रित हैं।*
*★ प्रातः देवी जागरण, पूजन - 5:00*
*★ प्रातः आरती, स्तवनम - 5:45*
*★ प्रातः ध्यान, जप, योग - 6:00*
*★ प्रातः यज्ञ, संस्कार, - 8:00*
*★ शयन पट बन्द - 12:00*
*★श्री गरुण पुराण कथा - 4:30*
*★ शाम को महाआरती - 6:30*
*★ रात्रि विश्राम - 9:00*
0 comments:
Post a Comment