कोलारस - कोलारस में शनिवार को हनुमान मंदिर जगतपुर से विशाल चुनरी यात्रा का प्रारंभ शनिवार की शाम हुआ चुनरी यात्रा करीब 101 मीटर की विशाल चुनरी प्रारम्भ हुई जिसमें जगतपुर के वार्ड नं 1.2 एवं 3 की कन्याएं, महिला भक्तगण चुनरी यात्रा में शामिल हुए चुनरी यात्रा का मुख्य ध्वज पार्षद प्रतिनिधि राजकुमार भार्गव ने सभाला चुनरी यात्रा में महिला भक्तगण के साथ साथ नगर के युवा भी शामिल हुए चुनरी यात्रा जगतपुर हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर एबी रोड, एप्रोच रोड, सदर बाजार होते हुऐ शीतला माता मंदिर पर पहुंचकर विशाल चुनरी यात्रा का समापन हुआ।
कोलारस में चैत्र नवरात्रि गुडी पड़वा से शीतला माता मंदिर पर मेला प्रारम्भ हुआ जोकि पंचमी के साथ रविवार को पांच दिवसीय नवरात्रि मेले का समापन रविवार को होगा मेले में कोलारस नगर सहित आस पास से हजारों भक्तगण माता के दर्शन करने के साथ झूले, मटके एवं दैनिक उपयोग की सामग्री लेने के लिए कोलारस मेले में आते हैं पंचमी रविवार को शीतला माता मेले का समापन होगा अगले दिन सोमवार को काली माता मंदिर पर नेज़ो का आयोजन होगा।
0 comments:
Post a Comment