ठंडे देशों में भी बर्फ पिघलने पर एक बीज टूट जाता है और हरे पत्ते निकल आते हैं: परमात्मा का प्रमाण है। और क्या प्रमाण चाहिए?
और बड़ा क्या चमत्कार होगा?
मुर्दा से दिखते बीज से हरे पत्ते निकल आए, पत्तों में पत्ते निकलते गए, कलियां आ गईं; हरे पत्तों में लाल कलियां आ गई हैं! फूल खिल आया है 🌹🌹🌷
Tulip ,lily ,daffodils सब बर्फ पिघलने लगती है तो उनके पत्ते कोंपलें फूटने लगती हैं ।
हमारे भी करोड़ों जन्मों के पाप जब भस्म होने लगते हैं मंत्र जाप से तब असीम आनंद व शांति आती है जीवन में ।तब परमात्म अनुभूति होती है ।
जिन पत्तों में कोई गंध न थी, जिस भूमि से पत्ते उठे, उस भूमि में कोई गंध न थी। और फल ने वातावरण को सुगंध से भर दिया, आपूरित कर दिया! और क्या चमत्कार है? 🤷🏻♀️
इतना काफी है। जिनके पास आंखें हैं, जिनके पास अनुभव करने को हृदय है, जिनके पास थोड़ी से भी प्रज्ञा है, जरा सा भी बोध है--उनके लिए परमात्मा का प्रमाण सुबह में मिल जाता है, सांझ में मिल जाता है, उठते बैठते मिल जाता है, लोगों की आंखों में मिल जाता है। उनके लिए किसी रसूल की कोई जरूरत नहीं है।
हां हर बात का समय होता है जल्दबाजी नहीं धैर्य चाहिए , ह्रदय में प्रेम व कोमलता चाहिए
उपासना में ।
जिस तरह समय अाने पर बीज से कोमल सुगंधित पुष्प खिलते हैं उसी तरह हमारे जीवन में भी समय अनुकूल होने पर नाम जप करते रहने से ह्रदय रस से भर जाता है नेत्र सजल व हृदय पुलकित होता है वाणी में माधुर्य ऐता है 💕सब और इष्टदेव की झांकी दिखती है पर जरूरत है मंत्र पर अटल विश्वास व प्रभु की कृपा का भरोसा व समपूर्ण रूपेण शरणागति 🌷🌹🙏
मुझे जिस तरह भी रखे
तेरे बस में जिंदगी है
ना अलम मेरा अलम है
ना खुशी मेरी खुशी है 🙏🌹🙏
जय जय मां जय जय मां
0 comments:
Post a Comment