इस दौरान पूर्व विधायक महेंद्र सिंह यादव, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, हरवीर सिंह रघुवंशी, जनपद अध्यक्ष कोलारस भरत सिंह चौहान, कोलारस पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष रविन्द ब शिवहरे, बदरवास नगर परिषद उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह यादव, प्रहलाद यादव, ओपी भार्गव, सोनू राजावत आदि भाजपा के पदाधिकारी सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
मंत्री सिसौदिया ने दिए जिला कलेक्टर को निर्देश दिए -
मध्यप्रदेश शासन के मंत्री महेन्द्र सिसौदिया ने जिला कलेक्टर रविन्द्र चौधरी से मृतक परिवार को 25-25 हजार रूपये रेडक्रास सोसायटी एवं मंत्री ने अपनी जनसम्पर्क निधि से 10 - 10 हजार देने की घोषणा की साथ ही प्रधान मंत्री आवास प्राथमिकता से वनाऐ जाने एवं चार - चार लाख रूपये संवल योजना के तहत स्वीकृति के निर्देश दिए ।
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया के निर्देश पर मध्य प्रदेश शासन के मंत्री महेद्र सिह सिसौदिया जनपद पंचायत कोलारस के चिलावद गॉव के लोग करौली जाते समय कम पानी से निकल रहे थे उसी समय अचानक तेज वाह होने के कारण सात लोग वह गऐ दस लोगों को महाराजा सिंधिया केनिर्दश पर जिला कलेक्टर मुरैना एव जिला कलेक्टर श्योपुर के मेहनत से गोता खोरा ने बचाया ।
प्रभारी मंत्री सिसौदिया पहुंचे ओला पीडित किसानो के पास
मंत्री सिसौदिया ने ओला पीडित किसानो का नुक्शान रिजौदा केखेतो पर जाकर देखा एव का जायजा लिया एव जिला कलेक्टर को सर्व कराऐ जाने के निर्देश दिए ! गाँव वासियो ने दो दर्जन से अधिक गाँव वासियो ने कहॉ चारो तरफ ऐसा ही नुक्शान है मंत्री से रिजौदा सड़क वनवाऐ जाने की मॉग कि जिस पर मंत्री ने जनप्रति निधियों संगठन के लोगो गाँव वासियो सडक वनवाऐ जाने का अश्वासन दिया ।
0 comments:
Post a Comment