बदरवास - विद्यार्थियों को परीक्षा के तनाव से मुक्त रखने, मनोरंजक एवं साहसिक गतिविधियां कराने तथा ITBP की ट्रैनिंग एवं कॅरिअर के बारे में जानकारी दिलाने तथा देशभक्ति की भावना का संचार कराने के उद्देश्य से बीटी स्कूल के 130 विद्यार्थियों एवं 15 शिक्षकों का ग्रुप ओरछा एवं भारत तिब्बत सीमा पुलिस ट्रैनिंग कैंपस करैरा के शैक्षणिक भ्रमण के लिए गया।
सुबह 8 बजे बीटी स्कूल परिसर बदरवास से स्लीपर बस से पूरा ग्रुप ओरछा के लिए रवाना हुआ जहाँ पहुँचकर सबने सबसे पहले श्री राम राजा सरकार के दर्शन किए उसके बाद चतुर्भुज मंदिर और किले का भ्रमण किया और वहीं सबने साथ में भोजन का आनंद लिया।
ओरछा के बाद टूर की बस ITBP ट्रैनिंग कैंपस करैरा पहुँची जहाँ विद्यार्थियों ने अनेक एडवेंचर गतिविधियां कीं और सेना के हथियारों के बारे में जानकारी प्राप्त की। ITBP के प्रशिक्षुकों के निर्देशन में बच्चों ने आर्टिफिशियल रॉक क्लाइम्बिंग का अनुभव लिया।
इस अवसर पर ITBP के DIG श्री सुरेंद्र खत्री जी ने सभी बच्चों को प्रोत्साहित किया और स्कूल संचालक को एक स्मृति चिन्ह भेंट किया स्कूल संचालक घनश्याम शर्मा ने अपनी पुस्तक चलते रहो हँसते रहो भेंट की और आभार व्यक्त किया।
अपने उद्देश्यों को प्राप्त करते हुए यह शैक्षणिक भ्रमण निर्विघ्न संपन्न हुआ सभी बच्चे देर रात 9 बजे तक सकुशल अपने घर पहुँचे संचालक घनश्याम शर्मा ने सभी अभिभावकों एवं स्टाफ सदस्यों का सहयोग एवं विश्वास के लिए आभार व्यक्त किया।
Tags
badarwas