कोलारस - अखिल भारतीय धोबी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीकृष्ण कुमार कनोजिया ने बलवीर निवोरिया को धोबी महासंघ का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया बलवीर निवोरिया कोलारस के निवासी होकर के भाजपा में विछड़ा वर्ग मोर्चा से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भी है जोकि काफी लम्बे समय से राजनिति में रूची रखते है इनकी राजनिति में काफी अच्छी पकड़ के चलते इनका राजनिति में अच्छा नाम है कोलारस निवासी बलवीर निवोरिया को धोबी महासंघ का प्रदेश अध्यक्ष बनने पर लोगो ने बधाईयां दी है।
बधाई देने वालों में -
प्रधान संपादक हरीश भार्गव, भाजपा के जिला कार्यसमिति सदस्य ओ.पी. भार्गव, जिला पिछड़ा वर्ग मोर्चा सदस्य पवन शिवहरे, जिला पंचायत सदस्य नवल सुनीता जाटव, पूर्व पार्षद महेश गुप्ता, सोनू जैन खरई, जनपद सदस्य जगपाल, पिछ्डा वर्ग उपाध्यक्ष जसमन्त पाल, वैष्णव समाज यु. अध्यक्ष रोहित वैष्णव पत्रकार, लखन पाल, राजकुमार लोधी, हीरा लाल कोली, कल्लू सोनी, राजकुमार राठौर, दीपक जैन, दीपक जूर सहित अनेक लोगो ने बधाईयां दी है।
इसी के साथ मंगलवार को भाजपा के पूर्व पार्षद महेश गुप्ता के प्रतिष्ठान पर भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य ओ.पी. भार्गव ने तिलक माला -शाल से बलवीर निवोनिया को धोबी समाज का प्रदेश अध्यक्ष बनने पर स्वागत कर बधाई दी, भाजपा वरिष्ठ नेता पवन शिवहरे ने निवोरिया के प्रतिष्ठान पर पहुंचकर बधाई दी ।
0 comments:
Post a Comment