लुकवासा के पास जीएसटी चोरी कर ले जाते हुए विमल गुटके से भरे ट्रक को पकड़ा - Kolaras


कोलारस - कोलारस थाना क्षेत्र के लुकवासा में सेल्स टैक्स की टीम ने ​एक विमल गुटका से भरा ट्रक पकडा लिया है ट्रक में जीएसटी चोरी कर गुटखा दिल्ली से उडीसा ले जाना बताया गया है सेल्स टैक्स की टीम ने उक्त ट्रक को पकड़ कर पुलिस थाने में रखबा दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार  सेलटैक्स इंस्पेक्टर प्रदीप यादव को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ट्रकों में भरकर गुटखा की खेप दिल्ली से उड़ीसा की ओर जा रही है तभी लुकवासा के पास पहुंचाई जा रही है शाम के समय लुकवासा चौकी क्षेत्र के कुल्हाड़ी गांव के पास पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक को रोककर चेक किया तो उसमें विमल गुटखा और जर्दा भरा हुआ था।

ट्रक ड्राइवर ने गुटखा की बिल्टी दिखाई थी लेकिन ड्राइवर के पास ई-वे बिल नहीं था। इससे यह स्पष्ट हुआ कि जीएसटी चोरी कर ट्रक में गुटखा भरकर ले जाया जा रहा था। ट्रक में 78 लाख रुपए का विमल गुटखा और जर्दा भरा हुआ था।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म