कोलारस - विगत दिवस कोलारस विधानसभा के ग्राम चिलावद के कुशवाह समाज का 17 सदस्यीय जत्था पैदल यात्रा हेतु राजस्थान के करौली गांव जाते वक्त चंबल नदी में तेज बहाव के कारण बह गया,जिसमें से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 3 शवों को बरामद कर लिया गया जिनका कि आज ग्राम चिलावद में अंतिम संस्कार किया गया,व 10 लोग सुरक्षित वापस पहुंच गए बाकी लापता सदस्यों को ढूंढने हेतु रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। आज गुना- शिवपुरी-अशोकनगर सांसद डॉ के पी यादव ग्राम चिलावद पहुंचे व मृतकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए परिजनों को सांत्वना प्रदान कर ढांढस बंधाया एवं मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि हताहतों के परिजनों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए।सांसद डॉक्टर के पी यादव ने कहा कि सरकार इस दुख की घड़ी में आपके साथ है व मैं सतत प्रशासन के संपर्क में हूं एवं हमारी एसडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लापता सदस्यों को शीघ्र ही खोज निकालेंगे।
मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि सभी लोग स्वस्थ हालत में अपने घर वापस आएं, यह घटना काफी दुखद व झकझोर देने वाली है,ऐसे में हम सभी को परिजनों का संबल बढाने के लिए आगे आना होगा इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि राम जी व्यास, मुकेश चौहान,गणेश धाकड़,मंडल अध्यक्ष कुबेर धाकड़ सहित ग्रामीण जन व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 comments:
Post a Comment