एकादशी निर्णय - दिनांक 2 अप्रैल 2023 रविवार को मनेगी एकादशी (06,26 के बाद जहा सूर्योदय हो रहा वही मनेगी 1 अप्रैल शनिवार को एकादशी)
कामदा एकादशी व्रत (चैत्र शुक्ल)
द्वादशी तिथि की वृद्धि हो जाने पर स्मार्त (गृहस्थी) द्वादशीयुता एकादशी वाले दिन और वैष्णव सम्प्रदाय वाले षष्ठिघट्यात्मक (६० घड़ी) द्वादशी के दिन व्रत करते हैं। दशमी तिथि द्वारा अरुणोदय के वेध और अवेध दोनों स्थितियों में यह नियम इसी प्रकार होगा।
इस स्थिति में नारद, माधव और हेमाद्रि के वचनों में परस्पर विरोधाभास है। कि 'अत्रशुद्धत्वात्स्मार्तानाम् एकादश्यामेवोपवासो न द्वादश्यामिति।।' (माधव) - यहाँ माधव मतानुसार स्मात्त का व्रत द्वादशीयुता एकादशी वाले दिन और वैष्णवों का व्रत ज षष्ठिघट्यात्मक (६० घड़ी) द्वादशी वाले दिन होना चाहिए।
जबकि हेमाद्रि, पद्मपुराण, नारद के मतानुसार स्मार्ती (गृहस्थियों) और वैष्णवों (सन्यासी, विधवा आदि) सम्प्रदाय वालों दोनों का व्रत षष्ठिघट्यात्मक द्वादशी के दिन होना चाहिए। 'सर्वत्रैकादशी कार्या द्वादशीमिश्रिताः नरैः।। ' ( पद्मपुराण)। मार्कण्डेय के वचनानुसार भी सन्देह होने पर द्वादशी में ही उपवास करें। 'संधिग्धेषु घ च वाक्येषु द्वादश समुपोषयेत्।।' तथा 'विवादेषु च सर्वेषु द्वादश्यां समुपोषणम्।।'
पारणं च त्रयोदशयामाज्ञेयं । परन्तु यहाँ माधव के मत को ही अधिक अधिमान्यता दी गई है
इस वर्ष चैत्र शुक्ल द्वादशी की वृद्धि हुई है। यह 2 अप्रैल, 2023 ई. को अहोरात्र व्यापिनी है। इसलिए उपरोक्त माधव-मतानुसार कामदा एकादशी स्मार्ती (गृहस्थियों) हेतु 1 अप्रैल, शनिवार को तथा वैष्णव सम्प्रदाय हेतु 2 अप्रैल, रविवार, 2023 ई. को लिखी गई है।
यहाँ एक बात का ध्यान रखें कि पंजाब के सुदूर पश्चिमी - दक्षिणी नगरों (फाजिल्का, जलालाबाद, अबोहर के निकटवर्ती), राजस्थान के पश्चिमी नगरों (श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर आदि), गुजरात, महाराष्ट्र (मुम्बई आदि) के यों नगरों में जहाँ सूर्योदय 6 घं.- 26 मिं. के बाद होगा अर्थात् जहाँ द्वादशी तिथि की वृद्धि नहीं होगी, वहाँ यह एकादशी व्रत स्मार्त्त एवम् वैष्णव-दोनों सम्प्रदायों के की लोगों द्वारा 1 अप्रैल, शनिवार को ही एकादशी व्रत रखा जाएगा।
ऋषिकेश पंचांग दिवाकर पंचाग मे एकादशी 2अप्रैल को निश्चत की अत: आप सभी बैष्णव (श्रीबैष्णव ,निम्वार्क,रामानुज, वल्लभ,रामानंद सम्प्रदाय से दीक्षित बैष्णव 2अप्रैल रविवार को व्रत रखे)
🙏🏻जयश्रीमन्नारायण🙏🏻
पं.नवल किशोर भार्गव
मो.नं.9981068449
0 comments:
Post a Comment