कोलारस - शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाले कोलारस विधानसभा क्षेत्र के पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पर 1 अप्रैल से बढ़ेंगे दाम।
बता दे कि यह टोल प्लाजा अकसर खबरों में बना रहता है कही किसी बिबाद में पड़कर या अपने टोल प्लाजा की कीमतों को लेकर चर्चा में बना रहता है।
शिवपुरी जिले में पड़ने वाले एनएचएआई के तीन टोल प्लाजा अब महंगे होने वाले हैं शिवपुरी जिले के नेशनल हाईवे पर पढ़ने वाले पूरणखेड़ी टोल प्लाजा, रामनगर टोल प्लाजा और मुढ़खेड़ा टोल प्लाजा की दरें बढ़ा दी जाएगी यह दरें रात से प्रभावित होंगे 31 मार्च की रात 12:00 बजे से पूरनखेडी टोल प्लाजा, रामनगर टोल प्लाजा और मुढ़खेड़ा टोल प्लाजा से होकर गुजरने वाले वाहनों को तय नई दरों भुगतान करना होगा।
31 मार्च की रात से लागू होने वाली दाम
पूरणखेड़ी टोल प्लाजा पर कार/जीप/वैन 145 एक तरफ, दोनों साइड के 220 और महीना का एक 4875 में बनेगा वही मिनी बस व हल्के लोडिंग वाहनों को एक तरफ का 235 और 355 दोनों तरफ आने जाने का एक टोल चुकता करना होगा और महीने भर का पास ₹7875 का बनेगा वही बात की जाए प्राइवेट बस व ट्रक, डबल एक्सेल की तो यहां भी ₹495 बस एक तरफ जाने के और 740 दोनों तरफ आने जाने के देने होंगे और 16795 में महीने का पास बनेगा वहीं ट्रिपल एक्सेल गाड़ी में 540 एक तरफ 810 आना जाना और 17995 में 1 महीने का पास बनेगा बता दे ये कीमतें सिर्फ पूरणखेड़ी टोल प्लाजा पर बढ़ाई गई हैं।
0 comments:
Post a Comment