महारानी अवंती बाई बलिदान दिवस कोलारस के लोधी छात्रावास पर मनाया गया - Kolaras

 


कोलारस - महारानी अवंती बाई का बलिदान दिवस महारानी अवंती बाई छात्रावास पर मनाया गया मुख्य अतिथि अमलेद्र कुमार लोधी द्वारा दीप प्रज्वलन क़र महारानी अवंती बाई की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया एवं इस अवसर पर फ़िरोजाबाद जसराना  से पधारे अमलेंद्र कुमार लोधी ने महारानी अवंती बाई के जीवन पर प्रकाश डाला  और कहा कि लोधी समाज की एक मात्र एक ऐसी वीरांगना जिसने अंतिम साँस तक अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए अंग्रेजों से लड़ती रहीं और अपने प्राणों की आहूती दी वहीं योगाचार्य स्वामी श्यामदेव इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि मातृभूमि की आन की ख़ातिर लड़ी अवंती बाई थी । धरती रोयी ,अम्बर रोया रोई सब तरुणाई  थी । मातृभूमि की आन की ख़ातिर लड़ी अवंती बाई थी  इस अवसर पर फ़िरोज़ाबाद से 

अशोके गुप्ता निलेश गुप्ता संजीव गुप्ता रमावतार गुप्ता  एवं छात्रावास के अध्यक्ष महाराज सिंह , जगन्नाथ सचिव मोजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म