नूतन वर्ष के साथ नवरात्रि महोत्सव बुधवार से प्रारम्भ - Kolaras



कोलारस - बुधवार 22 मार्च को चैत्र नवरात्रि बैठकी के साथ कलश स्थापना एवं गुड़ी पड़वा के रूप में नवीन नूतन वर्ष का वैष्णव सम्प्रदाय के लोग मनाऐंगे।

22 मार्च से 30 मार्च तक 09 दिन नवरात्रि महोत्सव रहेगा इस दौरान जहां 22 मार्च को कलश स्थापना के साथ नवरात्रि प्रारम्भ होंगी वहीं नौ दिनों में मां जगम्बा के नौ रूपों की पूजा का विधान बताया गया है इस बीच कोलारस में 25 मार्च शनिवार चौथ के दिन कोलारस में शीतला माता समिति द्वारा विशाल चुनरी यात्रा प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी निकाली जायेगी 26 मार्च को नेजो के साथ कोलारस का पांच दिवसीय शीतला माता मेला सम्पन्न होगा 29 मार्च तथा 30 मार्च को अष्ठमी एवं नवमी के रूप में कुल देवी मां जगम्बा की पूजा कन्या भोज, हवन पूजन के साथ वैष्णव सम्प्रदाय के लोग करेंगे।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म