समारोह में समाज के लोगो द्वारा समाज हित में कई अहम मुददों पर चर्चा की गई जिसमें चर्चा हुई कि रानी अवंती बाई बलिदान दिवस समारोह 20 मार्च को आता है लेकिन 20 मार्च को सभी कर्मचारी प्रतिनिधि व्यस्त रहते हैं इसलिए रानी अवंती बाई बलिदान दिवस समारोह आज 19 तारीख को स्नेह बिहारी गार्डन जगतपुर में रखा गया था जिसमें लोधी लोधा लोध समाज के सभी बंधु उपस्थित रहे यह समारोह आलोक अखिल भारतीय लोधी लोधके द्वारा रखा गया था कोला रस एवं बदरवास क्षेत्र के सभी आलोक कर्मचारी प्रतिनिधि एवं नवनियुक्त कर्मचारी उपस्थित रहे इसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की प्रमुख मुद्दा कोलारस लोधी मोहल्ला का नाम बदलकर रानी अवंती बाई महिला रखने के लिए कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी एवं नगर पालिका अध्यक्ष के नाम ज्ञापन सौंपा गया अखिल भारतीय लोधी लोध इसको आलोक नाम से जाना जाता है मैं भोपाल से आए सभी वरिष्ठ समाज बंधु एवं ग्रामीण क्षेत्र से पधारे हुए प्रतिनिधि सब लोगों ने रानी अवंती बाई बलिदान दिवस पर माल्यार्पण किया जिस में निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा की ’आलोक कर्मचारी ’जनप्रतिनिधि एवं रिटायर कर्मचारी युवक-युवती परिचय आदि विषय पर चर्चा की गई।
कोलारस में रविवार को रानी अवंती बाई बलिदान दिवस समारोह हुआ सम्पन्न - Kolaras
कोलारस - कोलारस के जगतपुर स्थित स्नेह बिहारी गार्डन में अखिल भारतीय लोधी, लोधा समाज के लोगो द्वारा बिरांगना रानी अवंती बाई बलिदान दिवस के रूप में 20 मार्च की जगह 19 मार्च रविवार को बलिदान दिवस के उपलक्ष में समारोह आयोजित किया गया।
0 comments:
Post a Comment