अतिआवश्यक सूचना - सभी ग्रामीणों को सूचित किया जाता है कि मुख़्यमत्री लाड़ली बहन योजना के लिए समग्र E - Kyc रोजगार सहायक,MP Online संचालक, CSC सेंटर संचालक एवं जन सेवा केंद्र के माध्यम से की जाएगी । इनके अलाबा कोई भी व्यक्ति आपके गांव में या घर पर लैपटॉप/ मोबाइल लेकर आता है तो कृपया उससे E - Kyc न करवाएं,आपके खाते में से पैसे कट सकते हैं ।
Kyc करवाने के लिए संपर्क करें - न्यू मां वैष्णो देवी कंप्यूटर स्टेशन रोड़ संत फार्म जगतपुर कोलारस मधुर धाकङ
लाङली बहना योजना के फॉर्म 25 मार्च से भरे होंगे उससे पहले आपसे कोई फॉर्म भरने के लिए डॉक्यूमेंट से मांगे तो किसी को न दें।
फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज -
आधार कार्ड, समग्र आईडी, बैंक की कॉपी, मध्यप्रदेश का मूल निवास प्रमाण पत्र (आवश्यक नही), पासपोर्ट साइज फोटो, राशन कार्ड, पैन कार्ड, समग्र आईडी की E-Kyc इनके अलावा और कोई डॉक्यूमेंट नहीं चाहिए।
0 comments:
Post a Comment