प्रधानमंत्री मोदी ने PM SHRI योजना में विद्यालयों का किया चयन, सांसद डॉक्टर केपी यादव ने माना आभार - Shivpuri



प्रधानमंत्री मोदी द्वारा ''PM SHRI योजना'' के अंतर्गत लगभग दो दर्जन से अधिक  विद्यालयों को सुविधा संपन्न व उन्नत विद्यालयों में परिणित करने हेतु चयन किया गया है।इनमें गुना-अशोकनगर -शिवपुरी संसदीय क्षेत्र मैं लगभग 25 विद्यालयों का चयन किया गया है. चयनित  PM SHRI विद्यालयों को प्रबंध पोर्टल पर भारत सरकार स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा अपलोड किया गया है.इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय के अपर संचालक द्वारा जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर सूचित किया गया है कि अपने जिले के चयनित PM SHRI  विद्यालयों की 3 सदस्यों की टीम बनाकर प्रत्येक चयनित स्कूल में भेजते हुए दिए गए पैरामीटर पर निरीक्षण कराकर उपलब्ध संसाधन एवं आवश्यकताओं का आकलन कार्य तथा विद्यालयों की कार्य योजना तैयार करवाएं चयनित PM SHRI विद्यालयों की जानकारी संकलित करने हेतु निर्देशित किया है।

इस योजना में विद्यालयों के चयन पर क्षेत्रीय सांसद डॉक्टर के पी यादव ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार मानते हुए हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया है एवं कहा कि सीएम राइज तथा PM SHRI जैसी शिक्षा की गुणवत्ता सुधार योजनाओं से हमारे शिक्षा का स्तर सुधरेगा एवं आने वाले समय में गांव से निकलने वाला विद्यार्थी भी बगैर किसी कोचिंग संस्थान के सहयोग के बिना उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर होंगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म