Home
shivpuri
आइपीएस अवॉर्ड से सम्मानित रघुवंश कुमार सिंह भदौरिया बने शिवपुरी जिले के नए पुलिस कप्तान - Shivpuri
शिवपुरी के नए पुलिस अधीक्षक रघुवंश भदौरिया होंगे। वह वर्तमान में अशोकनगर जिले के पुलिस अधीक्षक के पद पर हैं 4 साल वह मुरैना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और तीन साल ग्वालियर में भी इसी पद पर रह चुके हैं। छिदंवाडा शहडोल व रीवा में भी वह कार्य कर चुके हैं। दूसरी बार उन्हें एसपी पद की कमान शिवपुरी जिले के रूप में शासन ने प्रदान की है। वह राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हैं। वर्ष 2011 में उन्हें आईपीएस अवार्ड प्रदान किया गया है। सूत्रों की मानें तो उन्होंने कहा कि शिवपुरी पहुंचकर इस बात का आंकलन किया जाएगा कि यहां घटने वाले अपराधों की स्थिति क्या है। महिलाओं की सुरक्षा की पहली जिम्मेदारी होगी और कमजोर वर्गों के हितों का ध्यान रखा जाएगा। उल्लेखनीय है कि शिवपुरी के एसएसपी राजेश सिंह का स्थानांतरण 25 मार्च को ग्वालियर हो गया तब से सबसे लंबे कार्यकाल रहा राजेश सिंह चंदेल का कई अपराधों पर लगाम लगाने में काफी हद तक कामयाब भी रहें हैं बहुत ही शांत एवं शुभाव के राजेश सिंह चंदेल काम पर ज्यादा यकीन करने वाले अधिकारी हैं लूट हत्या महिला उत्पीड़न में ख़ुलासे करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं!!
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment