शिवपुरी - शुक्रवार को शिवपुरी के नेशनल पार्क को आबाद करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा दो टाइगर यानि की एक बाघ का जोड़ा नेशनल पार्क में छोड़ने के लिये सरकार द्वारा करोड़ों रूपये खर्च किये गये इसको लेकर शिवपुरी में कार्यक्रम के बीच चाय की दुकान पर चर्चा करते हुये मजदूर देखे गये कि मांसाहारी जीव के लिये सरकार के पास करोड़ो का बजट है हमें रोजगार देने के लिये सरकार के पास उद्योग लगाने के लिये बजट नहीं है आखिर मजदूरी के लिये हमारा आधा जीवन और सुबह से लेकर दोपहर इस इंतजार में गुजर जाता है कि हमें मजदूरी पर लगाने वाला कोई मिल जाये।
शिवपुरी को नगर निगम की घोषणा चुनाव से पूर्व सरकार कर चुकी है किन्तु शिवपुरी के लिये कई चुनौतियां है जिसको लेकर शिवपुरी के लोग बार - बार सरकार से सबाल पूछ रहे है कि जिले के हजारों मजदूरों को रोजगार देने वाले उद्योग आखिर कब लगेंगे, शिवपुरी को सीवर लाईन की सुविधा कब मिलेगी, शिवपुरी को सिंध का प्रतिदिन पीने योग्य पानी कब मिलेगा, शिवपुरी को सुअरो से मुक्ति कब मिलेगी, थीम रोड़ की तरह शिवपुरी शहर की पुरानी बायपास एवं झांसी रोड़ कब बाहनों के दौड़ने लायक होगी ऐसे अनेक सबालो के बीच शुक्रवार को शिवपुरी शहर के लोग सरकार से सबाल पूछते हुये नजर आये शिवपुरी को नगर निगम से पूर्व रोजगार देने वाले उद्योग की आवश्यकता है जिससे मजदूरों को स्वभीमान के साथ रोजगार मिल सकें ऐसे अनेक सबाल लोगो के द्वारा कार्यक्रम के दौरान शिवपुरी शहर में चर्चा का विषय बने रहे।