कोलारस - शिवपुरी को मिले 5 नए नायब तहसीलदार शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने 11 तहसीलदार व नायब तहसीलदारो को दिया प्रभार जिसमें शिवपुरी शहर से लगे हुए कोलारस में काफी समय से खाली पढ़ी कोलारस तहसील को प्रभारी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के रुप में निशा भारद्वाज को प्रभारी तहसीलदार कोलारस बनाया गया है।
शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र कुमार ने खाली पदों को भरते हुए शेष अधिकारियों को इधर से उधर किया है शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी के कार्यालय से जारी सूची में सिद्धार्थ भूषण शर्मा को शिवपुरी शहर व ग्रामीण का प्रभारी तहसीलदार बनाया गया है इसी क्रम में ज्योति लक्षकार को प्रभारी तहसीलदार बैराड़, अरुण गुर्जर को प्रभारी तहसीलदार बदरवास एवं शिवशंकर गुर्जर को प्रभारी तहसीलदार पिछोर बनाया गया है।
प्रभारी नायब तहसीलदार के रुप में -
वहीं प्रभारी नायब तहसीलदार के रुप में बीके शर्मा को नायब तहसीलदार व्रत गोवर्धन, प्रमोद सिंह तोमर को नायब तहसीलदार खनियाधाना, रामनरेश सिंह आर्य को नायब तहसीलदार खोड, कल्याण सिंह जाटव को नायब तहसीलदार बदरवास, शिवदयाल शर्मा को नायब तहसीलदार रन्नौद एवं किरण सिंह को नायब तहसीलदार मंगरौनी को बनाया गया है।
0 comments:
Post a Comment