कोलारस - कोलारस कोलारस विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम झंडी में आदिवासी मोहल्ले में निवास करने वाले एक आदिवासी परिवार की बहू जो कि मानसिक रोगी है उसके साथ हरिजन बस्ती के एक हरिजन परिवार के व्यक्ति फूल सिंह जाटव द्वारा महिला को घर में अकेला पाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
पीड़ित महिला की सास द्वारा बताया गया कि उसकी बहू के साथ ग्राम के ही फूल सिंह जाटव द्वारा दुष्कर्म किया गया है महिला का कहना है कि मेरी बहू मानसिक रोगी है मेरी बहू को घर में अकेला पाकर फूल सिंह जाटव मेरी बहू के साथ दुष्कर्म यानी बलात्कार किया है उसे बलात्कार करते हुए मेरे नाती ने देखा और आवाज देकर मुझे बुलाया की दादी इधर आओ फूल सिंह जाटव अपने घर में घुसा हुआ है मेरे आते ही वह भागने लगा तो मैंने चिल्लाकर उसे लोगों से पकड़ पाया और उसके खिलाफ थाने में एफ आई आर दर्ज कराई है।
0 comments:
Post a Comment