कोलारस - कोलारस महिला एवं बाल विकास द्वारा कार्यकर्ताओ एवं सहायिकाओं की भर्ती की अंतिम सूची की जारी उक्त भर्ती प्रक्रिया में आपत्ति दर्ज़ कराए जाने के लिए अंतिम तिथि 17 अप्रैल निर्धारित की गई है यदि कोई भी व्यक्ति उक्त भर्ती प्रक्रिया पर किसी की पद को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज़ कराना चाहता है तो वह समय का विशेष ध्यान रखते हुए 17 अप्रैल से पूर्व अपनी आपत्ति कोलारस महिला एवं बाल विकास विभाग में दर्ज़ करा सकता है।
महिला बाल विकास द्वारा भर्ती कार्यकर्ताओ सहायिकाओं की सूची जारी, दावे आपत्ति 17 तक - Kolaras
byThe Today Times
-