निजी स्कूल संचालक 15 सौ रुपए की किताबें बिकबा रहे है 5 हजार रूपए में
कोलारस - कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के अन्तर्गत एक सैकड़ा से अधिक प्राइवेट स्कूल संचालित होते हैं निजी स्कूलों में CBSC एवं इंग्लिश मीडियम पढ़ाने के नाम पर 50 से 75 प्रतिशत कमीशन तय कर अभिभावकों को चिन्हित स्थनों से किताबें खरीदने का ददाब बनाते हैं निजी स्कूलों की हालात दुकानों की तरह हो चुकी है किताबें लेलो, बैग लेलो, ड्रेस लेलो यहां तक कि जूतों से लेकर टाई विल्ट एवं डॉट पैन तक में कमीशन की झलक दिखती है क्योंकि चिन्हित स्थान से सामग्री नहीं खरीदी जाती तो बच्चों पर बापिस करने का दवाब बनाया जाता है।
प्राइवेट स्कूल कमीशन तय कर बच्चों को शिक्षा के नाम पर व्यापार कर रहे हैं और शिक्षा की बात करे तो शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्राईवेट शिक्षक के पास जाना पढ़ता है।
कुल मिलाकर निजी विधालय किताबों से लेकर शिक्षा तक तो कमीशन पर दे रहे हैं उक्त जानकारी रामेश्वर शिवहरे मौसा द्वारा दी गई।
0 comments:
Post a Comment